बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकारआदिवासी महोत्सव की तरह रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव करा रही है. 1 से 3 जून तक होने वाले रामायण महोत्सव में अलग अलग रामायण मंडली अरण्यकांड पर अपनी प्रस्तुति देंगी. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव पर अब सियासत भी शुरू हो गई है.भाजपा नेता इसे चुनावी कार्यक्रम बता रहे हैं और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सरकार का कहना है कि कांग्रेस अब भगवान राम के नाम पर वोट मांगने के लिए आडंबर कर रही है.
"कांग्रेस के इतने पाप की नहीं धो पाएंगे भगवान राम":प्रदेश की भाजपा सरकार के कद्दावर मंत्री रहे बिलासपुर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल ने रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के रामायण महोत्सव को लेकर सरकार को घेरा है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरकार में बैठे मंत्री और उनके नुमाइंदों को भ्रष्टाचारी बताते हुए कांग्रेस को पाप करने वाली पार्टी बताया है. अमर अग्रवाल ने रामायण में भगवान राम की चर्चा करते हुए कहा कि "भगवान राम पापियों के पाप धोते हैं और बहुत ही दयालु हैं. लेकिन कांग्रेसियों के पाप इतने बढ़ गए हैं कि उनके पाप को अब भगवान राम भी नहीं धो पाएंगे. अच्छी बात है कि प्रदेश में रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन सरकार इसका राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है और यह गलत है."
कांग्रेस ने किया पलटवार:पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश दुबे ने भाजपा के नेताओं को रावण की भूमिका में होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि "भगवान राम सभी के आराध्य हैं और उन्हें इसलिए जाना जाता है कि घमंड रूपी रावण का उन्होंने वध किया था. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री घमंड रूपी रावण के रूप में इस बात को कर रहे हैं. उनको खुशी जाहिर करना चाहिए कि आज छत्तीसगढ़ में राम के नाम को लेकर एक अलख जगाने का काम किया जा रहा है."