छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JP Nadda Visit In Chhattisgarh : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, सियासी गलियारों में हलचल तेज - assembly elections

Jp Nadda Visit In Chhattisgarh केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार की 9 साल पूरे होने पर पूरे देश में भाजपा इसे उत्सव के रूप में मना रही है. ये कार्यक्रम लगभग एक महीना चलेगा. इस कार्यक्रम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर विधानसभा और लोकसभा स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा. इसी कड़ी में बिलासपुर में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा होने वाला है.

Jp Nadda visit in bilaspur
छत्तीसगढ़ में जेपी नड्डा का दौरा कितना अहम

By

Published : Jun 26, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 8:12 AM IST

छत्तीसगढ़ में जेपी नड्डा का दौरा कितना अहम

बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में लगातार बीजेपी के केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों का दौरा हो रहा है. आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर आ रहे हैं. उनके बिलासपुर आने के कई राजनीतिक मायने हैं.छत्तीसगढ़ में आगामी नवंबर महीने में विधानसभा का चुनाव है, और इसके ठीक बाद अप्रैल-मई 2024 में लोकसभा का चुनाव होगा. इससे पहले ही बीजेपी अपनी जमीन पहले से ज्यादा मजबूत करने में जुटी है.

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और केंद्र के नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा अपने आप में विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. बीजेपी, एमपी और छत्तीसगढ़ में अपना वर्चस्व कम नहीं होने देना चाहती. चुनावी रणनीति की अगर बात करें तो बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए 2 साल पहले ही लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देती है. इसी के तहत अब केंद्रीय मंत्रियों का मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करना ही दौरे का उद्देश्य माना जा रहा है.

''जिस तरह से भाजपा चुनाव लड़ती है. जिससे कहा जा सकता है कि यह अपने आप में ही एक अलग ही रणनीति तैयार करती है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के 2 साल पहले चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत केंद्रीय मंत्री लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. भाजपा को छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से 11 में 11 और 11 में 10 सीटें पिछले चुनाव में मिले हैं. यही कारण है कि भाजपा इसे कम नहीं होने देना चाहती.'' राजेश अग्रवाल,राजनीति के जानकार

Anniversary Of Emergency: आपातकाल के 45 साल पर बोली बीजेपी, "कांग्रेस करती है आतंक की राजनीति"
Chhattisgarh Election 2023: हिन्दुत्व भाजपा की बपौती नहीं, महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिन्दू नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Conversion Politics In Bastar:धर्मांतरण पर बस्तर में फिर सियासी रार, लखमा के बाद सिंहदेव का बीजेपी पर अटैक

दक्षिण में बीजेपी का वोट परसेंट हुआ कम :राजनीति के जानकार राजेश अग्रवाल के मुताबिक कर्नाटक चुनाव के बाद से ही बीजेपी ने सबक लिया है. क्योंकि कर्नाटक चुनाव में हुई करारी हार और इसके अलावा साउथ के बाकी चार राज्यों में भी बीजेपी के वोटिंग प्रतिशत में कमी आई है. बीजेपी को लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ में अच्छी खासी सीट हासिल हो जाती है. बीजेपी अब इन राज्यों से अपना प्रभाव कम होने नहीं देना चाहती. यही कारण है कि लगातार केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के केंद्रीय नेता इन चारों राज्यों में दौरा कर रहे हैं और अपनी पैठ और मजबूत कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 30, 2023, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details