छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा नगर पंचायत में बड़ा उलटफेर, 3 निर्दलीय और जेसीसीजे का एक पार्षद BJP में शामिल - Pendra jccj stronghold

बिलासपुर के पेंड्रा नगर पंचायत में एक बड़ा सियाली उठा पटक हुआ है. तीन निर्दलीय प्रत्याशियों और जेसीसीजे के एक पार्षद के बीजेपी में प्रवेश करने के बाद नगर में सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है.

Pendra political
पेंड्रा सियासी उठा पटक

By

Published : Dec 31, 2019, 11:36 PM IST

बिलासपुरःजोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के गढ़ नगर पंचायत पेंड्रा में आज बड़ा राजनीतिक उठा पटक हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने को लेकर जारी जोड़-तोड़ के बीच अपने प्रतिद्वंद्वियों को जोर का झटका दिया है. खास तौर पर सत्ताधारी दल कांग्रेस को ये झटका वाकई में जोर से लगा होगा.

पेंड्रा सियासी उठा पटक

दरअसल पेंड्रा नगर पंचायत में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. यहां कुल 15 सीटें है और नगर में सरकार बनाने के लिए कुल 8 सीटों जरूरत होती है. 24 दिसंबर को आए चुनावी नतीजे के मुताबिक बीजेपी को 4 सीटें, कांग्रेस को 4 सीटे और जेसीसीजे को 4 सीटों पर जीत हासिल हुआ था. वहीं निर्दलीय प्रत्यशियों ने 3 सीटों पर अपना कब्जा किए है.

नगर में सरकार बनाने के लिए दावा
इसी बीच 3 निर्दलीय और 1 जनता कांग्रेस के पार्षद ने बीजेपी में प्रवेश कर लिया है. वार्ड 11 के पार्षद राकेश जालान, वार्ड 15 की शकुंतला जायसवाल, वार्ड 6 के पार्षद पारस चौधरी और वार्ड 8 से जनता कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी शाहिद राईन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों और जेसीसीजे के एक पार्षद के प्रवेश के बाद बीजेपी को बहुमत को आंकड़ा मिल गया है. अब नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा के लिए बीजेपी दावा पेश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details