बिलासपुर:जिले की पुलिस अलग-अलग तरीके से लोगों से लॉक डाउन का पालन कराने की कोशिश कर रही है. शुरू में कड़ाई से पेश आने के बाद बिलासपुर पुलिस की गाना गाकर लोगों को जागरूक करते तस्वीरें दिखाई दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरती उतारकर लोगों से घर पर रहने की अपील की. अब तस्वीरें ये आई हैं कि महिलाएं पुलिसकर्मियों की आरती उतार रही हैं.
VIDEO: कभी पुलिसकर्मियों ने लोगों की आरती उतारी, तो कभी महिलाओं ने जवानों की - bilaspur news udpate
पुलिस अलग-अलग तरीके से लोगों से लॉक डाउन का पालन कराने की कोशिश कर रही है. पुलिसकर्मियों ने आरती उतारकर लोगों से घर पर रहने की अपील की. वहीं दूसरी तरफ महिलाएं पुलिसकर्मियों की आरती उतार कर धन्यवाद दे रही हैं.
महिलाओं ने जवानों की उतारी आरती
इससे पहले महिला पुलिसकर्मियों ने सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों से राखी बांधकर घर में रहने की अपील की थी. इसके साथ ही कई पुलिसकर्मियों ने गाना गा कर लोगों से अपील की थी कि वे घर पर रहें. दो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं कि कैसे एक तरफ पुलिसकर्मी लोगों की आरती उतार रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महिलाएं पुलिसकर्मियों की आरती उतार कर धन्यवाद दे रही हैं.