छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही थाने में शराब पीने वाला पुलिसकर्मी लाइन अटैच - थाने में शराब पीते वीडियो वायरल

मरवाही पुलिस थाने में शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर एसपी ने मामले में कार्रवाई की है. एसएसपी ने वायरल वीडियों के आधार पर सहायक उप निरीक्षक, हवलदार और आरक्षक लाइन अटैच कर दिए हैं.

लाइन अटैच, Line attach
मरवाही थाने में शराब पीने वाले पुलिसकर्मी एसएसपी ने किया लाइन अटैच

By

Published : Apr 11, 2021, 11:05 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही पुलिस थाने में शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर एसपी ने मामले में कार्रवाई की है. एसएसपी ने वायरल वीडियों के आधार पर सहायक उप निरीक्षक, हवलदार और आरक्षक लाइन अटैच कर दिए हैं. जिले के पुलिस कप्तान ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त सभी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने का भी आदेश दिए हैं.

थाने में शराब पीते हुआ था वीडियो वायरल

पूरा मामला मरवाही थाना का है, जहां पिछले दिनों सोशल मीडिया में थाना मरवाही के सहायक उप निरीक्षक और प्रधान आरक्षक शराब पीते हुए देखे गए. रात्रि के समय थाने में शराब पी रहे थे, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने की जानकारी जीपीएम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को दी गई थी.

आरएएस अधिकारियों के आवास पर राजस्थान एसीबी का छापा, 80 लाख रुपए बरामद

एसपी ने दिए कार्रवाई के सख्त निर्देश

मामले में एसपी ने वीडियों में दिखाई दे रहे सहायक उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा, प्रधान आरक्षक पतिराम मरपच्ची और आरक्षक दीप शंकर पैकरा पर कार्रवाई किए हैं. पुलिस कप्तान ने मामले में तत्काल प्रभाव से सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन एटैच कर दिए हैं. साथ ही मामले में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही को तीन दिन में जांच कर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिए हैं. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, प्राथमिक जांच कर जल्द प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही सूरज सिंह परिहार ने कहा है कि, इससे पुलिस की छवि को भारी नुकसान होता है. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details