छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुआवजे के आश्वासन पर टूटा जाम, GPM में रोड रोलर से कुचलकर मृत कांस्टेबल के परिजन को मिलेगा 10 लाख मुआवजा - आरक्षक कोमल जंघेल की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही में बीते शनिवार को एक पुलिसकर्मी की अनियंत्रित रोड रोलर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के विरोध में आज परिजन और मोहल्ले को लोगों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने जैसे-तैसे लोगों को शांत कराकर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.

policeman body
पुलिस कर्मी का शव सड़क पर रखकर किया चक्काजाम

By

Published : Jan 30, 2022, 4:54 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में बीते शनिवार को एक पुलिसकर्मी की अनियंत्रित रोड रोलर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई थी. मुआवजे की मांग को लेकर मृत पुलिसकर्मी के परिजन और मोहल्ले के लोगों ने आज गौरेला पेंड्रा मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि उन्हें 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए. बाद में प्रशासन ने बातचीत कर 10 लाख रुपये मुआवजे दिलाए जाने का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया.

यह भी पढ़ें:संत मुनि की जमीन पर कब्जा का मामला: बंद कमरे में डेढ़ घंटे बातचीत, निर्माण टूटेगा या रहेगा संशय बरकरार

यह थी पूरी घटना
दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. कांस्टेबल कोमल जंघेल गौरेला पेंड्रा मरवाही लाइन में तैनात थे. वे कुछ दस्तावेज फोटोकॉपी कराने के लिए गौरेला पेंड्रा मुख्य मार्ग स्थित दुकान आए थे. सड़क किनारे खड़े थे, तभी पेंड्रा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित रोड रोलर ने उन्हें कुचल दिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैक की मदद से बॉडी को रोड रोलर के नीचे से निकाला.

मुआवजे देने के भरोसे पर टूटा सड़क जाम
घंटों चले जाम के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने 25,000 हजार रुपये मुआवजा देने की बात की. बाद में प्रशासन ने वाइब्रो के मालिक एवं सड़क निर्माण में ठेका कार्य कर रहे ठेकेदार से बात की. दोनों 5-5 लाख रुपये के हिसाब से कुल 10 लाख रुपये मुआवजा परिजनों को देने को राजी हो गए. मुआवजे की रकम सोमवार को मृतक के परिवार वालों को दे दिये जाने के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details