छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में बच्चे की छठी मनाने इकट्ठा हुए 50 से ज्यादा लोग, पुलिस ने की कार्रवाई - गौरेला में कोरोना के मामले

गौरेला के एक गांव में बच्चे की छठी मनाना एक शख्स को भारी पड़ गया. पुलिस ने भीड़ जुटाने और नियमों का उल्लंघन करने को लेकर शख्स के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

police took action against people gathered in gorella
गौरेला में कार्यक्रम में इकट्ठा हुए लोग

By

Published : Apr 17, 2021, 9:00 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में धारा 144 और लॉकडाउन लागू होने के बावजूद एक गांव में 50-60 लोगों को इकट्ठा करके छठी कार्यक्रम करना परिवार वालो को भारी पड़ गया. सूचना पर देर रात पुलिस प्रशासन के साथ गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए आयोजकों पर मामला दर्ज करा दिया गया है. कार्यपालिक दंडाधिकारी की रिपोर्ट पर गौरेला थाने में मामला दर्ज किया है.

कोरजा ग्राम पंचायत में रहने वाले सुभाष सिंह अपने बेटे का छठी कार्यक्रम मना रहा था. जिसमें करीब 50-60 लोग मौजूद थे. इकट्ठा लोगों में कुछ स्थानीय थे जबकि कुछ बाहरी भी थे. जिनका भोजन का कार्यक्रम घर पर ही था. इस कार्यक्रम की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी. आयोजकों ने कार्यक्रम कराने के लिए अनुमति भी नहीं ली थी.

सूरजपुर के धान संग्रहण केंद्र में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस

गांव के ही लोगो ने प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही रात में नायब तहसीलदार और गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. प्रशासन ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर पूरे मामले पर गौरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज की. जिसके बाद गौरेला पुलिस ने नायब तहसीलदार की शिकायत पर कोरजा निवासी सुभाष सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद जिले में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. इस अवधि को भी अब बढ़ा दिया गया है. अब जिले में 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान किसी भी कार्यक्रम में 10 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी नहीं हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details