गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में धारा 144 और लॉकडाउन लागू होने के बावजूद एक गांव में 50-60 लोगों को इकट्ठा करके छठी कार्यक्रम करना परिवार वालो को भारी पड़ गया. सूचना पर देर रात पुलिस प्रशासन के साथ गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए आयोजकों पर मामला दर्ज करा दिया गया है. कार्यपालिक दंडाधिकारी की रिपोर्ट पर गौरेला थाने में मामला दर्ज किया है.
कोरजा ग्राम पंचायत में रहने वाले सुभाष सिंह अपने बेटे का छठी कार्यक्रम मना रहा था. जिसमें करीब 50-60 लोग मौजूद थे. इकट्ठा लोगों में कुछ स्थानीय थे जबकि कुछ बाहरी भी थे. जिनका भोजन का कार्यक्रम घर पर ही था. इस कार्यक्रम की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी. आयोजकों ने कार्यक्रम कराने के लिए अनुमति भी नहीं ली थी.
सूरजपुर के धान संग्रहण केंद्र में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां