छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: होली के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. रविवार को गौरेला और पेंड्रा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इसके साथ ही पुलिस अंतर्राज्जीय सीमा पर आने जाने वालों की चेकिंग भी कर रही है.

Police takes out flag march
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Mar 29, 2021, 12:39 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: होली के मद्देनजर अवैध शराब का परिवहन, अवैध हथियार, असामाजिक तत्व और नशे की रोकथाम के लिए अंतर्राज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रख 24 घंटे चेकिंग की जा रही है.

फ्लैग मार्च के दौरान कलेक्टर

लोगों को दी नियमों की जानकारी

जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गांव में जा जाकर लोगों को शासन की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के पालन के बारे में बता रहे हैं. लोगों को बढ़ते संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए समझाइश दी जा रही है.

चेकिंग करती पुलिस

होली से पहले जिला और पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

जिले को 2 सेक्टर में बांटा गया

होली में किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे जिले को 2 सेक्टर में विभाजित किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला को दी है. थाना गौरेला और पेंड्रा सेक्टर की जवाबदारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला और मरवाही थाना की जवाबदारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही को दी गई है. हर थाने में पेट्रोलिंग पार्टी अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहेंगे. गांव और शहर के मुख्य चौक-चौराहों, पर्यटन स्थल, पिकनिक स्पॉट में भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.

सीमा पर चेकिंग

निकाला गया फ्लैग मार्च

होली की पहले शाम को गौरेला और पेण्ड्रा नगर पंचायत क्षेत्र में कलेक्टर नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकला गया. फ्लैगमार्च कर आम जनों को होली के दौरान धारा 144 लागू होने के बारे में बताया गया. साथ ही अपील की गई कि सार्वजनिक रूप से होली न खेल कर घर पर रहें. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details