छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस ने जब्त किया 450 लीटर से ज्यादा डीजल, गाड़ी छोड़ भागा आरोपी - diesel seized in bilaspur

पुलिस ने एक गिरोह पर कार्रवाई करते हुए चार पहिया वाहन से 13 डिब्बे बरामद किए हैं. हर डिब्बे में 35-35 लीटर डीजल था, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये बताई जा रही है.

police-seized-30-thousand-diesel-at-bilaspur
पुलिस ने जब्त किया 30 हजार का डीजल

By

Published : Jul 28, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 8:29 PM IST

बिलासपुर : रायपुर मार्ग के हिर्री क्षेत्र में इन दिनों डीजल चोर गिरोह सक्रिय है, जो अक्सर नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का काम करता है. ड्राइवर भी ऐसी चोरियों की शिकायत करने पुलिस स्टेशन नहीं जाते हैं, बावजूद इसके पुलिस इन गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है.

पुलिस ने जब्त किया 450 लीटर से ज्यादा डीजल, गाड़ी छोड़ भागा आरोपी

इस कड़ी में रायपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चार पहिया वाहन का पीछा करने के बाद उसे रोककर तलाशी तो उसके होश उड़ गए. पुलिस को गाड़ी से 13 डिब्बे मिले, जिसमें 35-35 लीटर डीजल भरा था. आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमा के पास भोजपुरी टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच के लिए हिर्री पुलिस के जवान तैनात हैं. पुलिसकर्मी आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान रायपुर के तरफ से आ रही स्कार्पियों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की. चालक ने चाकू निकालकर पुलिसकर्मी को धमकाया और मौके से भाग गया.

पढ़ें : VIDEO: किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामन जलकर खाक

13 डिब्बों में भरा था डीजल

कुछ ही दूरी पर खड़े डायल 112 के जवानों ने वाहन का पीछा किया तो चालक स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गया. पुलिस ने वाहन के भीतर देखा तो उसमें प्लास्टिक के बड़े-बड़े जरीकेन दिखाई पड़े, जिसमें डीजल भरा था. स्कॉर्पियो को थाना लाया गया और जरीकेन की गिनती शुरू की गई. कुल 13 डिब्बों में से प्रत्येक में लगभग 35- 35 लीटर डीजल जब्त किया गया.

गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है पुलिस

इस केस में पुलिस ने स्कॉर्पियों को डीजल समेत जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक और वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जब्त डीजल की कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई है. वहीं सीएसपी सुनील डेविड ने बताया है कि जब्त स्कॉर्पियों के नंबर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पुलिस को उम्मीद है कि गाड़ी के नंबर से गिरोह का कोई न कोई सुराग मिल जाएगा.

Last Updated : Jul 28, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details