बिलासपुर : रायपुर मार्ग के हिर्री क्षेत्र में इन दिनों डीजल चोर गिरोह सक्रिय है, जो अक्सर नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का काम करता है. ड्राइवर भी ऐसी चोरियों की शिकायत करने पुलिस स्टेशन नहीं जाते हैं, बावजूद इसके पुलिस इन गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है.
इस कड़ी में रायपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चार पहिया वाहन का पीछा करने के बाद उसे रोककर तलाशी तो उसके होश उड़ गए. पुलिस को गाड़ी से 13 डिब्बे मिले, जिसमें 35-35 लीटर डीजल भरा था. आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमा के पास भोजपुरी टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच के लिए हिर्री पुलिस के जवान तैनात हैं. पुलिसकर्मी आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान रायपुर के तरफ से आ रही स्कार्पियों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की. चालक ने चाकू निकालकर पुलिसकर्मी को धमकाया और मौके से भाग गया.
पढ़ें : VIDEO: किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामन जलकर खाक