छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दमन दीव जाकर पुलिस ने नाबालिगों को किया बरामद, 2 युवक गिरफ्तार - थाना तखतपुर

बिलासपुर से अपहरण कर दमन दीव ले गई नाबालिग 3 लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

थाना तखतपुर
थाना तखतपुर

By

Published : Oct 3, 2022, 10:32 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर से अपहरण कर दमन दीव ले गई नाबालिग 3 लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी युवक और नाबालिग लड़कियों को लेकर दमन दीप से निकली है. मामला थाना तखतपुर का है, जहा नाबालिगों के अपहरण का केस दर्ज था.

यह भी पढ़ें:दुर्ग में महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, 9 सटोरिये गिरफ्तार

तखतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर दो युवक उन्हें अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज होने के बाद टीम बनाकर लड़कियों की तलाश कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि युवक नाबालिग बच्चियों को दमन दीव ले गए थे. पुलिस टीम ने दमन दीव जाकर नाबालिग तीनों लड़कियों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया है. अपहरणकर्ता दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

तखतपुर टीआई एसआर साहू ने बताया कि "लड़कियों को दोनों युवक पूर्व परिचित होने के नाते बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. युवक लड़कियों के साथ राह रहे थे. रोजगार की तलाश भी कर रहे थे. मामले में पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण का केस कायम कर लिया है. पुलिस अभी दमन दीव से पांचों को लेकर निकली है और बिलासपुर पहुंचने के बाद कानूनी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details