बिलासपुर: जिले के कोटा रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है.
पहाड़ी पर मिला युवक का सड़ा-गला शव पहाड़ी पर मिला शव
पूरा मामला कोटा थानाक्षेत्र का है, जहां कोटा रेलवे लाइन के ऊपर पहाड़ी पर एक अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया.
नहीं हो पाई है मृतक की शिनाख्त
फिलहाल मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पहाड़ी के पास ही कोलवाशुरी और स्लीपर फैक्ट्री है जहां बाहरी राज्यों से आकर लोग मजदूरी का काम करते हैं. इन जगहों पर घटना के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
4 से 5 दिन पुराना शव
प्राथमिक जांच के बाद बताया जा रहा है कि युवक की उम्र करीब 35 साल के आस-पास होगी. वहीं शव 4 से 5 दिन पुराना है, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी. शव के कई हिस्सों को जानवर नोच कर खा गए. इसके चलते पुलिस को मृतक की शिनाख्त कराने में काफी दिक्कत हो रही है.
सोशल मीडिया का सहारा
मृतक के गले, छाती, पेट की चमड़ी निकल गई है और चेहरा काला पड़ गया है. फिलहाल इस मामले में कोटा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके.