बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी में एक ग्रामीण को अपने आंगन में गांजा का पेड़ लगाना महंगा पड़ गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्रामीण के घर के आंगन में लगे 11 फीट ऊंचे गांजे के पेड़ को जब्त किया है. गांजा का पेड़ लंबे समय से यहां लगा हुआ था. जो काफी बढ़ गया था. कोटा थाना पुलिस ने इस मामले में दिलचंद वर्मा को गिरफ्तार किया है.
10-11 फीट का था पेड़
पुलिस के मुताबिक गनियारी निवासी दिलचंद वर्मा ने अपने घर के आंगन में एक गांजे का पौधा लगाया था. जो बढ़कर 10-11 फीट का हो चुका था. वहीं मुखबिर ने यह भी सूचना दी थी कि कार्रवाई में देर होने पर ग्रामीण पौधे को उखाड़ कर सबूत मिटा सकता है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिलचंद वर्मा के आंगन में लगे गांजे के पौधे को बरामद किया.
पढ़ें:कोंडागांव पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 1 पिस्टल और 5 कारतूस भी बरामद