छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान के अवैध भंडारण पर पुलिस की कार्रवाई, 1671 क्विंटल धान जब्त - अवैध धान पर पुलिस की छापेमार

पुलिस ने बलरामपुर और कोरबा में धान तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. करीब 1671 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है.

police-raids-on-illegal-paddy-334-bags-of-paddy-seized
1671 क्विंटल अवैध धान जब्त

By

Published : Nov 27, 2019, 6:38 PM IST

बलरामपुर : जिला के कलेक्टर के निर्देश पर निगरानी दल के द्वारा ग्राम पंचायत को अवैध धान जब्त करने में सफलता प्राप्त हुई है. यहां बसंतपुर के दयाशंकर गुप्ता के घर से 280 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है.साथ ही नंदू कुशवाहा के घर में 54 बोरी अवैध धान भी जब्त किया गया है.

पुलिस को कुल 334 बोरी अवैध धान जब्त करने में बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है. वहीं पुलिस ने कोरबा के चारमार गांव से 1671 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है, जिसकी कीमत 42 लाख रुपये बताई जा रही है
इस अवैध धान को जब्त करने में बसंतपुर पुलिस का बड़ा योगदान रहा, थाना प्रभारी को गुप्त रूप से जानकारी प्राप्त हुई थी उसी जानकारी के आधार पर अपनी टीम और तहसीलदार की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध धान को पकड़ने में सफलता मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details