छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, एक जुआरी की संदिग्ध हालत में मौत

अरपा नदी के किनारे जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई

Police raids on gamblers in bilaspur
जुआरियों पर पुलिस की छापेमार कार्रवाई

By

Published : Nov 30, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 3:48 PM IST

बिलासपुर : मल्हार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कुटेला में अरपा नदी के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा. लेकिन पुलिस की इस छापेमार कार्रवाई के दौरान पकरिया निवासी सुभाष सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.

जुएं के फड़ पर पुलिस का छापा

पुलिस रेड के दौरान ग्रामीण की मौत की खबर सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि 'पानी में डूबने से सुभाष सिंह मौत हुई है'.

पढ़ें :50 के नकली नोट से खरीदता था 5 रु. का सामान, 45 रु. लेकर जाता था घर

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

सुभाष की मौत के बाद ग्रामीण गुस्से में हैं. ग्रामीणों के अनुसार सुभाष कुशल तैराक था. परिजनों ने भी सुभाष के मौत पर सवाल खड़े किए हैं. परिजनों का आरोप है कि 'सुभाष सिंह की मौत पुलिसवालों की पिटाई की वजह से हुई है'. फिलहाल सुभाष के शव को मस्तूरी मॉर्च्यूरी भेज दिया गया है. और वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Last Updated : Nov 30, 2019, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details