बिलासपुर:धान के अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस और प्रशासन की सख्ती जारी है. मरवाही के सिवनी में अवैध धान भंडारण पर पुलिस ने छापा मारा है. गोदाम से पुलिस ने 940 बोरा अवैध धान जब्त किया है.
धान के अवैध भंडारण पर कार्रवाई, 350 क्विंटल धान जब्त - bilaspur latested news
मरवाही के सिवनी में अवैध धान भंडारण पर पुलिस ने छापा मारा है. गोदाम से पुलिस ने 940 बोरा अवैध धान जब्त किया है.
बता दें कि मध्यप्रदेश की सीमा से सटे मरवाही के सिवनी में बड़े पैमाने पर अवैध धान इकट्ठा कर रखा गया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गांव में किसानों से कम दाम पर धान खरीदकर कुछ कोचियों ने धान का भंडारण कर रखा है.
सूचना मिलने पर बिलासपुर एसपी के निर्देश पर मरवाही पुलिस ने तहसीलदार और खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने व्यापारी निलेश गुप्ता की ओर से अवैध भंडारण कर रखा गए 70 क्विंटल एवं व्यापारी राजेंद्र गुप्ता के गोदाम से 300 क्विंटल धान को जब्त किया है.