छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संजू त्रिपाठी हत्याकांड: सात आरोपियों की हुई कोर्ट में पेशी

बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड के खुलासे के बाद सोमवार को मास्टरमाइंड भाई कपिल त्रिपाठी, पिता जयनारायण त्रिपाठी सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश (accused of Sanju Tripathi murder case in the court ) किया. मामले में अन्य आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से बिलासपुर लाया जा रहा है. bilapur crime news

accused of Sanju Tripathi murder case
संजू त्रिपाठी मर्डर केस

By

Published : Dec 19, 2022, 11:18 PM IST

बिलासपुर: sanju tripathi murder case investigation बिलासपुर कोर्ट में हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड के आरोपितों की पेशी (accused of Sanju Tripathi murder case in the court) हुई. यहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद मास्टरमाइंड कपिल सहित 3 आरोपितों को न्यायालय ने 22 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपियों को सुनवाई के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है. कपिल सहित अन्य से पुलिस घटना से जुड़े अन्य तथ्यों और शूटर्श के बारे में पूछताछ करेगी. bilapur crime news

संजू त्रिपाठी मर्डर केस

यह भी पढ़ें:बिलासपुर संजू त्रिपाठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, संपत्ति विवाद में हुआ मर्डर, 11 आरोपी गिरफ्तार


बीते दिन मामले का पुलिस ने किया था खुलासा: बीते 14 दिसंबर को सकरी के पेड्रीडीह बाईपास चौक में हुए हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले का पुलिस ने रविवार को रात पर्दाफाश किया .मामले में 13 लोगो की अब तक गिरफ्तारी हुई है, जिसमें हत्याकांड से जुड़े से 7 लोगों को आज न्यायालय में पेश किया गया.

आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से बिलासपुर लाया:मामले में अन्य आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से बिलासपुर लाया जा रहा है. इसके अलावा वारदात में शामिल अन्य 5 शूटर्स अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित अन्य जगहों पर पुलिस का ऑपरेशन जारी है.

संपत्ति विवाद में हुई संजू त्रिपाठी की हत्या: बिलासपुर पुलिस ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर संजू त्रिपाठी की हत्या हुई. संजू त्रिपाठी के परिवारवालों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची. पिता और सगे भाइयों ने संजू त्रिपाठी के मर्डर की सुपारी दी. उसके बाद प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में इस वारदात की डील की गई. इस केस में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया. करीब पांच अज्ञात शूटर्स और झारखंड और रायगढ़ के हथियार सप्लायर इस केस में फरार बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details