गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिला पुलिस ने आमाडोम ग्राम पंचायत के कुबा और पिपरखूटी के बानघाट पीढ़ा बस्ती में 'तुहर पुलिस तुहर दुआर' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कूबा गांव के ग्रामीणों ने अपने परंपरागत बैगा गीत से पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया. कूबा में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयघोष के साथ राष्ट्रगीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
एसपी ने शिक्षा पर दिया जोर
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिक्षा एक उपकरण है. एक साधन है. जिससे सामान्य व्यक्ति भी जीवन जीने के काबिल बन जाता है. अपने अधिकार जानता है. अपने कर्तव्यों को भी समझता है और एक जागरूक नागरिक बनता है. एसपी ने ग्रामीणों को कहा कि वे बच्चियों को स्कूल जरूर भेजें. यदि घर की माताएं पढ़ी लिखी होंगी तो परिवार अपने आप ही अच्छा निकलेगा. क्योंकि एक छोटा बच्चा सबसे ज्यादा प्रभावित अपनी मां से होता है. मां यदि पढ़ी लिखी होगी तो निश्चित ही बच्चे पर भी उसका असर होगा.
पढ़ें:राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस: उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक