छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नया साल 2021 : जश्न मनाने के साथ रखें सावधानी

बिलासपुर एसपी ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा है कि नए साल के जश्न के दौरान सार्वजनिक जगहों, पार्कों और पर्यटन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

Bilaspur SP
बिलासपुर एसपी

By

Published : Dec 31, 2020, 2:35 PM IST

बिलासपुर :वर्ष 2020 का आज आखिरी दिन है और लोग अभी से नए साल के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं, लेकिन यह साल कोरोना महामारी की वजह से खास तरह की सावधानी वाला वर्ष है. लिहाजा जरूरी है कि हम नए साल के जश्न के दौरान भी कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करें. बिलासपुर में आज और कल पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी, ताकि कोई कोरोना के नियमों का उल्लंघन ना करे और कहीं लॉ एंड ऑर्डर खराब हो, तो पुलिस तत्काल स्थिति को संभाल सके.

बिलासपुर एसपी

पढ़ें- नया साल 2021: सड़कों और पिकनिक स्पॉट पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल


बिलासपुर एसपी ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा है कि नए साल के जश्न के दौरान सार्वजनिक जगहों, पार्कों और पर्यटन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.

शहर के हर जोन में रहेगी पुलिस की टीम

फिजिकल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को लेकर पुलिस विशेष निगरानी रखेगी. शहर में कई जोन तैयार किये गए हैं. हर जोन में पुलिस बल की तैनाती रहेगी और देर शाम के बाद से निगरानी बढ़ा दी जाएगी.

यह है गाइडलाइन-

  • डीजे बंद रहेगा और ग्रीनरी वाले पटाखे की अनुमति ही है.
  • पटाखे फोड़ने की अनुमति रात 11:55 से 12:30 तक ही रहेगी.
  • रात 12:30 के बाद किसी भी तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं.
  • कार्यक्रमों की सीसीटीवी से निगरानी और वीडियोग्राफी होगी.
  • किसी भी तरह के समारोह में 200 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं.
  • स्मॉल साउंड सिस्टम की अनुमति.
  • कार्यक्रम के दौरान मास्क,सेनेटाइजर,थर्मल स्क्रीनिंग की अनिवार्यता.
  • बच्चों और बुजुर्गों को कार्यक्रम स्थलों में जाने की अनुमति नहीं.
  • कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वालों का नाम पता लिखना अनिवार्य.

ABOUT THE AUTHOR

...view details