छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. प्रदेश सरकार के साथ प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोग बिना वजह इसका उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके खिलाफ पुलिस अब एक्शन ले रही है.

Police is taking strict action on lockdown violation
लॉकडाउन का उलंघन पर पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

By

Published : Mar 25, 2020, 11:53 PM IST

बिलासपुर:शहर में लॉकडाउन के बावजूद बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. प्रदेश सरकार के साथ प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ लोग बिना वजह इसका उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके खिलाफ पुलिस ने अब कार्रवाई तेज कर दी है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

लगातार समझाइश के बावजूद नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों से पुलिस सड़क पर ही उठक-बैठक करा रही है. पुलिस कुछ लोगों पर लाठियां भी भांज रही है. लोगों को सख्त हिदायत दिए गए हैं. किसी को भी कर्फ्यू में घर से बाहर नहीं निकलना है. साथ ही धारा 144 का पालन करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details