बिलासपुर: चर्चित विराट अपहरण मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. बिलासपुर आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बताया कि विराट की किडनैपिंग के तार बिहार से जुड़े हैं. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपहरण का मुख्य आरोपी राजकिशोर सिंह है, जो बिहार का रहने वाला है और अभी फरार है.
बिहार से जुड़े विराट के अपहरण के तार, 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार - 3 आरोपी गिरफ्तार
विराट की किडनैपिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
विराट सराफ को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने 6 करोड़ रुपए मांगे थे. फिरौती के लिए 21 और 23 अप्रैल को कॉल भी आया था. पुलिस का कहना है कि कई संदेही अब भी गिरफ्त से बाहर हैं. 20 अप्रैल को बिलासपुर के भाजपा कार्यालय के सामने कश्यप कालोनी से 6 साल के विराट सराफ का अपहरण हुआ था, जिसे पुलिस ने 25 अप्रैल की रात अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया.
बर्थडे के पहले लौटा विराट
बिलासपुर रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता समेत 5 आईपीएस ऑफिसर अपहरण मामले की तहकीकात कर रहे थे. SP अभिषेक मीणा, ASP, CSP के साथ ही बालोद एसपी भी ऑपरेशन में लगे हुए थे. खुद DGP डीएम अवस्थी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे. बता दें कि 28 अप्रैल को विराट का जन्मदिन है. ऐसे में जन्मदिन के ठीक पहले विराट के घर लौट आने से परिवार खुश है.