बिलासपुर: दुर्गा विसर्जन और रावण दहन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गो के साथ ही चौक चौराहों में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. शहर में सैकड़ों दुर्गा के पांडाल है और सभी को शहर के घाट में ही विसर्जित किया जाता है. पचरीघाट और छटघाट में दुर्गा विसर्जित की जाती है. कानून व्यवस्था बनाने और सुरक्षित विसर्जन के साथ समितियों द्वारा बड़े पैमाने में रावण दहन का कार्यक्रम होता है. जिनमें हजारों लोग शामिल होते है जिसकी सुरक्षा की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है.
शहर में नवरात्रि के दौरान जिला पुलिस ने चाक-चौबंद और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी. यही कारण है कि चौक चौराहों में पुलिस के होने की वजह से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी और अब पुलिस दुर्गा विसर्जन और रावण दहन को लेकर भी अपनी कमर कस ली है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल शहर में तैनात कर दी है. शहर में अरपा नदी के किनारे दो स्थानों पर दुर्गा विसर्जन किया जाता है.
शनिचरी बाजार के पचरीघाट और तोरवा के छठघाट में दुर्गा विसर्जित की जाती है. विसर्जन के दौरान हजारों की संख्या में आम जनता और समिति के लोग दुर्गा विसर्जित करने पहुंचते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दोनों ही स्थानों पर भारी बल तैनात कर दिया है. इसके साथ ही किसी अप्रिय घटना से निपटने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के कड़े कदम उठाए हैं और इसमें थाने के स्टाफ के साथ ही पुलिस लाइन के बल और एसएफ के जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है.