छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नया मोबाइल नहीं मिलने से नाराज युवक ने नदी में लगाई छलांग, दो दिन बाद मिला शव - बिलासपुर नदी में लगाई छलांग

शराब के नशे में घर पहुंचा युवक अचानक अपने परिजनों से नए फोन की मांग करने लगा. फोन नहीं मिलने पर उसने नदी में छलांग लगा दी थी. जिसके बाद आज पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है.

dead body found
शव बरामद

By

Published : Aug 26, 2020, 6:06 PM IST

बिलासपुर:नया मोबाइल फोन की मांग को लेकर नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव दूसरे दिन बुटापारा देवरीखुर्द डैम से मिला है. घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई की है. नाराज बेटे ने फोन को लेकर हुए विवाद के बाद नदी में छलांग लगा दी थी. जिसके बाद आज युवक का शव बरामद कर लिया गया है.

युवक का शव बरामद

दरअसल, सोमवार रात को खमतराई निवासी दीपक साहू शराब पीकर घर पहुंचा. पिता ने बेटे के शराब पीकर आने पर गुस्सा जाहिर किया. इसी दौरान बेटा पिता से फोन की डिमांड करने लगा. पिता ने मोबाइल फोन देने से इंकार कर दिया. इसके बाद बेटा घर छोड़कर नानी के यहां जाने की बात कहकर घर से चला गया.

पढ़ें : सड़क हादसा : कार पर पलटा ट्रक, दो बच्चों समेत छह की मौत

परिवार को देख पानी में लगाया छलांग

युवक नानी के घर जाने के बजाए सीधे अरपा नदी की तरफ इंदिरा सेतु के पास चला गया. वहां उसने अपने परिवार वालों को फोन लगाकर नदी में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही. इसके बाद परिवार वाले फोन पर बात करते हुए जल्द मौके पर पहुंचे, वहीं अपने परिवार वाले को आते देख, युवक ने नदी में छलांग लगा दी. परिजन इसकी सूचना तत्काल सरकंडा पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर नदी में युवक की काफी तलाश की, लेकिन खोजबीन के बाद भी युवक नहीं मिला. दूसरे दिन सरकंडा पुलिस नगर सेना के गोताखोर के माध्यम से वहां पहुंचे, जहां युवक का शव देवरीखुर्द डैम से बरामद करा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details