छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में भी लगे 'हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद' के नारे - आरोपियों का एनकाउंटर

हैदराबाद पुलिस ने बलात्कार के आरोपियों का एनकाउंटर किया था, जिसके बाद पूरे देश में हैदराबाद पुलिस के समर्थन के लिए लोगों ने रैली निकाल पुलिस को बधाई दे रहे हैं.

Police family cheers after encounter of accused
एनकाउंटर के बाद पुलिस परिवार की खुशी

By

Published : Dec 7, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 12:57 PM IST

बिलासपुर:हैदराबाद एनकाउंटर के बाद देश भर में हैदराबाद पुलिस की तारीफ की जा रही है. इसी क्रम में बिलासपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों के परिजनों ने भी हैदराबाद पुलिस के समर्थन में नारे लगाये हैं. बिलासपुर के ईदगाह चौक पर सभी जमा होकर तेलंगाना पुलिस को बधाई दी और तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए.

एनकाउंटर के बाद खुशी मनाता पुलिस परिवार

इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार संगठन के संयाजक राकेश यादव ने कहा कि तेलंगाना में एनकाउंटर हुआ है. वह प्रकृति का स्वाभाविक न्याय है और इसको लेर पूरा देश में खुशी है.

पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा के प्रति असफल सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन

राकेश यादव ने कहा कि रेप पीड़िता की मां ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी मृत बेटी की आत्मा को शांति मिलने की बात कही. साथ ही इस एनकाउंटर में शामिल पुलिस के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ सरकार से कोई कार्रवाई नहीं करने की मांग की है.

Last Updated : Dec 7, 2019, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details