बिलासपुरःजिले के चकरभाठा थाने में पड़े वर्षों पुराने रिकॉर्ड को एसपी के आदेश पर नष्टिकरण किया गया. इसके साथ ही सीएसपी और सुनील डेविड की उपस्थिति में क्षेत्र के पचपेड़ी, बिल्हा और हिर्री थाने में रिकॉर्ड को नष्ट किया गया. सालों से पड़ी फाइलों और बिना जरूरत के कागजातों को पुलिस नष्ट कर रही.
पुराने रिकॉर्ड का पुलिस ने किया नष्टीकरण पुराने रिकॉर्ड किए गए नष्ट
थाने में पड़े कई मियादी रिकॉर्ड भी हैं. जिनमें आवश्यकतानुसार 5-10 और 20 वर्षों में नष्टीकरण का प्रावधान है. सीएसपी के उपस्थिति में पुलिसकर्मियों ने पहले तो रिकॉर्ड को खंगाला और फिर निरीक्षण के बाद बिना काम के कागजातों को एकत्र किया. जिसके बाद थाना परिसर में जेसीबी के जरिए बड़ा गड्ढा खोदा गया. जिसमें पुराने रोजनामचा, एमएलसी रिकॉर्ड, डाक रिकॉर्ड, लोकल शिकायत और अन्य दस्तावेज एकत्र किए गए. इन सारे रिकॉर्ड को गड्ढों में डालने के बाद मिट्टी तेल से जलाकर नष्ट कर दिया गया.
-पेंड्रा में शामिल नहीं होगा कोरबा जिले का पसान क्षेत्र, विरोध के बाद प्रस्ताव वापस
पहले भी हो चुका है नष्टीकरण
बिलासपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामलों में जप्त गांजा शराब और मादक पदार्थों का भी कई बार नष्टीकरण किया है. नेशनल हाईवे पर बना हिर्री थाना अंग्रेजों के जमाने का है. जिसे पुलिस एसपी ने आदर्श थाना घोषित किया है. इसके लिए भी परिसर में नवीन निर्माण और साज-सज्जा का काम तेजी से चल रहा है.