छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना पर पुलिस विभाग सतर्क, रतनपुर थाने में लगा प्रोटेक्टर - लॉकडाउन में रतनपुर

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने रतनपुर थाने में प्रोटेक्टर लगवाया है. विभाग एहतियात बरत रहा है.

Protector in Ratanpur police station
रतनपुर थाने में लगा प्रोटेक्टर

By

Published : Apr 20, 2020, 8:20 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन सतर्क है. लगातार नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी क्रम में रतनपुर थाने में भी सावधानी बरती जा रही है. एहतियात के तौर पर पुलिस और जनता के बीच एक सुरक्षा दीवार लगाई गई है.
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है. थाने में वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही विभाग पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है.

विभाग ने लगवाए प्रोटेक्टर

बिलासपुर पुलिस लाइन से एक प्रोटेक्टर रतनपुर थाने में भेजा गया है. जिसे मेन दरवाजे के पास में लगाया गया है. रतनपुर थाना में पहुंचने वाले लोग अब प्रोटेक्टर के सामने खड़े होकर किसी भी पुलिसकर्मी से बातचीत कर सकेंगे. बातचीत के बाद मुंशी के पास पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे. इससे थाने में भीड़ नहीं लगेगी. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन होगा. इसके आलावा एक- एक व्यक्ति थाने के अंदर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details