छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पुलिस ग्राउंड में खेल परेड का आयोजन - पुलिस विभाग ने खेल परेड का आयोजन किया

पुलिस लाइन पेंड्र में शुक्रवार को खेल परेड का आयोजन किया गया. 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले रेस, गोला फेक, स्लो सायकल रेस, रस्सा खींच और हथियारों का खोलना-जोड़ना आदि प्रतियोगिता संपन्न कराई गई. एसपी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया.

police-department-organized-sports-parade-in-pendra-district
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पुलिस ग्राउंड में खेल परेड का आयोजन

By

Published : Mar 5, 2021, 10:35 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पुलिस लाइन में शुक्रवार को खेल परेड का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे आयोजन से जवानों में खेल और टीम भावना विकसित करना मुख्य उद्देश्य है.

नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अपने निर्माण के बाद से ही वैश्विक महामारी कोरोना से अछूता नहीं रहा. लोगों को लॉकडाउन का पालन कराना, कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता समेत हर संभव प्रयास पुलिस ने किए.

खेल परेड का आयोजन

कोरोना के चलते पुलिस लाइन में परेड और तमाम गतिविधियां ठप थी. अब पुलिस महानिदेशक की अनुमति से परेड का आयोजन प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने इस बार शुक्रवार को कुछ अलग करने का इरादा बनाया और रक्षित निरीक्षक को निर्देश दिए कि इस बार जनरल परेड के साथ खेल परेड का आयोजन भी किया जाए

अरपा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश

विभिन्न गतिविधियां हुईं

शुक्रवार को रक्षित केंद्र में खेल परेड का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक स्वयं कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच रहकर सारी गतिविधियां आयोजिक कराई. इसमें सभी प्रकार के खेल 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले रेस, गोला फेक, स्लो सायकल रेस, रस्सा खींच और हथियारों का खोलना-जोड़ना आदि प्रतियोगिता संपन्न कराई गई. एसपी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details