बिलासपुर: दरअसल बिलासपुर जिले की रतनपुर पुलिस, एसपी के निर्देश पर मंगलवार को संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस चेकिंग को देखकर एक कार के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. भागने की कोशिश करते वक्त उसकी कार बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और नाली में जा फंसी. इसी दौरान पीछा कर रही रतनपुर पुलिस ने कोतमा मध्य प्रदेश निवासी कार ड्राइवर मोहम्मद मंसूर को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया. इसी बीच उससे पूछताछ कर गाड़ी की जांच की गई. तब पुलिस को कार में 3 लाख से ज्यादा रकम मिली.
पुलिस ने कही ये बात:एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि "पुलिस जांच की कार्रवाई कर रही थी. तभी कार चालक व्यक्ति पुलिस की टीम को देख कर भाग रहा था. तभी पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से 3 लाख 97 हज़ार 500 रुपये टीम ने बरामद किया. पुलिस को पूछताछ में उसने सही जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसके पैसे को जब्त कर लिया है और कार चालक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है."