बिलासपुर: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के वक्त सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और डॉक्टरों की टीम लगातार लोगों की सेवा कर रही है. वहीं रविवार को बिलासपुर पुलिस ने लगातार अपनी सेवा दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों का कुछ अलग ढंग से सम्मान किया.
बिलासपुर पुलिस ने कोरोना वायरस को हराने की मुहीम में लगे स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी का सम्मान किया और उनका मनोबल बढ़ाया. पुलिस की टीम पहले सिम्स हॉस्पिटल पहुंची जहां उन्होंने काम करने वाले तमाम स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ताली बजाकर सभी का उत्साहवर्धन किया. उसी वक्त उन्होंने भी बिलासपुर पुलिस का तालियों के साथ धन्यवाद किया.