बिलासपुर: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस ने रविवार को एक मिसाल पेश किया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के 15 बच्चे जो राजस्थान कोटा में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे और राजस्थान में भी लॉकडाउन होने के कारण वापस आते समय, उनको छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्र चुक्तिपानी गांव के हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन कर के रखा गया है.
क्वारेंटाइन में रखे राहुल का पुलिस ने मनाया जन्मदिन
छत्तीसगढ़ के 15 बच्चे जो राजस्थान कोटा में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे और राजस्थान में भी लॉकडाउन होने के कारण वापस आते समय, उनको छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्र चुक्तिपानी गांव के हॉस्टल में क्वारेंटाइन कर रखा गया है. पुलिस कर्मी ने क्वारेंटाइन में रखे राहुल का जन्मदिन मनाया
क्वारेंटाइन में रखे राहुल का पुलिस ने मनाया जन्मदिन
जीपीएम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को ये जानकारी मिली, तो वे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला, थाना प्रभारी गौरेला और पुलिस टीम को कैम्प चुक्तिपानी भेजा और घर परिवार की अनुपस्थिति के बाद भी राहुल का जन्मदिन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया गया. उसे गिफ्ट भी दिया गया.
जिले की पुलिस के इस मानवीय पहलू को देखते हुए वह स्वयं और उसके साथीगण बहुत खुश नजर आए उन्होंने इस पल को अपने जीवन का अविस्मरणीय और यादगार पल कहा.