छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी भरने गई युवती से अश्लील हरकत, आरोपी युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे - युवती से अश्लील हरकत का मामला

बिलासपुर से लगे चकरभाठा में एक युवक पर युवती ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Police caught the accused of indecent act from the girl
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

By

Published : Oct 6, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 5:18 PM IST

बिलासपुर:शहर से लगे चकरभाठा के एक गांव में रहने वाली युवती ने एक युवक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती के मुताबिक वह पानी भरने गई हुई थी, तभी गांव का ही रहने वाला आकाश टंडन मौके पर पहुंचा और उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा. युवती के शोर मचाने पर लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे तब आरोपी युवक मौके से भाग खड़ा हुआ. पीड़िता ने युवक पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

घटना के बाद युवती और उसके परिजन चकरभाठा थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. युवती की शिकायत के बाद चकरभाठा पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस ने गांव में दबिश दी और आरोपी आकाश टंडन को मौके पर पकड़ लिया. पुलिस युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत कार्रवाई कर रही है.

बेमेतरा: दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही दुष्कर्म की घटना

शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिससे गांव का माहौल बिगड़ने लगा है. कई बार पीड़ित पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचते, जिससे अपराधियों में खौफ नहीं है.

पुलिस भी दिखा रही सक्रियता

पुलिस भी इस मामले में लगातार सक्रिय बनी हुई है और आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है. बेमेतरा के थानखम्हरिया थाना क्षेत्र में भी महिला से दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला की शिकायत पर लगातार पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details