बिलासपुर:शहर से लगे चकरभाठा के एक गांव में रहने वाली युवती ने एक युवक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती के मुताबिक वह पानी भरने गई हुई थी, तभी गांव का ही रहने वाला आकाश टंडन मौके पर पहुंचा और उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा. युवती के शोर मचाने पर लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे तब आरोपी युवक मौके से भाग खड़ा हुआ. पीड़िता ने युवक पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
घटना के बाद युवती और उसके परिजन चकरभाठा थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. युवती की शिकायत के बाद चकरभाठा पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस ने गांव में दबिश दी और आरोपी आकाश टंडन को मौके पर पकड़ लिया. पुलिस युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत कार्रवाई कर रही है.