बिलासपुर:तखतपुर विधानसभा में लॉकडाउन में घूमने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस डंडे बरसा रही है.
लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज और सख्त करते हुए एसडीएम और एसडीओपी की ओर से गांव-गांव का दौरा किया जा रहा है और बेवजह घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर उन्हें घर भेजा जा रहा है.
अधिकारियों ने ली बैठक
वहीं बुधवार को प्रशासन की ओर से बैठक कर एक टीम तैयार की और तखतपुर विकासखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में दलों को रवाना किया. साथ ही गांवों में लगे स्वास्थ्य विभाग की टीमों के निर्धारित दलों ने मुआयना भी किया और लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.