छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार - Crime News

बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने सुभाष शर्मा और निमेष फाकरे को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया था. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-two-people-for-committing-murderous-attacks-in-bilaspur
पुलिस ने 307 के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 11:10 PM IST

बिलासपुर: सिविल लाइन पुलिस ने सुभाष शर्मा और निमेष फाकरे को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 3 युवकों पर हमला किया था. इसी के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

निर्दोष ग्रामीणों की हत्या और मारपीट नक्सल संगठन के खात्मा का बनेगा कारण: ताम्रध्वज साहू

14 सितंबर को रात तकरीबन 8 बजे दोनों आरोपियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर सजत सिंह, सृजन शर्मा और सिद्धार्थ शर्मा के साथ मारपीट की थी. मामले में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मुखबिर की सूचना मिलने पर शुभम गौराहा के घर से इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दुर्ग: चरित्र शंका में पति ने की पत्नी की हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. जब सचिन शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा और उनके मित्र बिलासपुर पहुंचे, तो सुभाष शर्मा और निवेश फाकरे ने इनके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद यह दोनों आरोपी फरार थे, जिसे मुखबिर की सूचना पर अमेरी स्थित शुभम गोरहा के घर से गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details