बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में परिवारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. केस में 2 और आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. फिलहाल तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.
बताया जा रहा है, सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले संजय जयसवाल की मां और पन्ना सिंह ठाकुर की मां के बीच किसा बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पन्ना सिंह ठाकुर और उसके साथियों ने लोहे की रॉड और डंडे से संजय जयसवाल पर हमला कर दिया. जिसमें संजय को गंभीर चोटें आई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.