छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नेशनल हाई-वे पर लोहा चोरी करते पकड़े गए दो चोर - Masturi-Raigarh bypass

बिलासपुर से लगे नेशनल हाई-वे 130 पर बिलासपुर-रायपुर मार्ग और मस्तूरी-रायगढ़ 49 बाईपास पर सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल और बेरिकेट्स की चोरी हो रही थी. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

police arrested thief stealing iron in the national highway in bilaspur
चोर

By

Published : Sep 3, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 4:29 PM IST

बिलासपुर:नेशनल हाई-वे 130 पर बिलासपुर-रायपुर मार्ग के बीच मस्तूरी-रायगढ़ 49 बाईपास के पास सड़क के किनारे लगे लोहे के एंगल और बेरिकेट्स की चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. बताया जा रहा है, चोरों ने चौक-चौराहे पर लगे सौंदर्यीकरण के सामान जैसे लोहे की पट्टियां और जालियों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया था. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नेशनल हाई-वे पर लोहा चोरी करते पकड़े गए दो चोर

नेशनल हाई-वे से संबंधित ठेकेदार दिलीप बिल्डकॉन के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. इससे पहले कर्मचारियों ने पुलिस को इस संबंध में आवेदन भी दिया था. इसी बीच बीती रात ठेका कर्माचारी नेशनल हाई-वे पर गश्त के लिए निकले थे, तभी उन्हें ऑटो में सामान लोड करते दो लोग दिखे, जिनसे पूछताछ की गई तो वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे. जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया.

पढ़ें- कोरबा: कटघोरा वन मंडल में घायल दंतैल हाथी हुआ स्वस्थ

दोनों को पकड़ने के बाद ठेका कर्मचारियों ने बिल्हा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची ने दोनों के गिरफ्तार कर लिया है. केस में डीएसपी सृष्टि चंद्राकर ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों में से एक ऑटो चालक से पूछताछ की गई, तो उन्होंने मोहभट्टा गेट के पास से लोहे का एंगल और जाली चोरी करने की बात कबूल की है. पुलिस ने ऑटो और लोहे का एंगल और जाली जब्त कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए युवक रवि ध्रुव और परसराम यादव के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details