बिलासपुर:नेशनल हाई-वे 130 पर बिलासपुर-रायपुर मार्ग के बीच मस्तूरी-रायगढ़ 49 बाईपास के पास सड़क के किनारे लगे लोहे के एंगल और बेरिकेट्स की चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. बताया जा रहा है, चोरों ने चौक-चौराहे पर लगे सौंदर्यीकरण के सामान जैसे लोहे की पट्टियां और जालियों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया था. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नेशनल हाई-वे से संबंधित ठेकेदार दिलीप बिल्डकॉन के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. इससे पहले कर्मचारियों ने पुलिस को इस संबंध में आवेदन भी दिया था. इसी बीच बीती रात ठेका कर्माचारी नेशनल हाई-वे पर गश्त के लिए निकले थे, तभी उन्हें ऑटो में सामान लोड करते दो लोग दिखे, जिनसे पूछताछ की गई तो वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे. जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया.