छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : वर्दी पहनकर ठगी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे - नकली वर्दी

आरोपी नकली पुलिस बनकर लोगों को डरा धमकाकर पैसा ऐंठने का काम करता था. सिविल लाइन पुलिस ने शातिर आरोपी से 2 मोटरसाइकिल, वर्दी और कई नकली अलग-अलग आईडी जब्त किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी बलौदा बाजार का रहने वाला है.

नकली पुलिस

By

Published : May 16, 2019, 6:13 PM IST

Updated : May 16, 2019, 7:52 PM IST

बिलासपुर: पुलिस की वर्दी पहनकर तीन जिलों में ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नकली पुलिस बनकर लोगों को डरा धमकाकर पैसा ऐंठने का काम करता था. सिविल लाइन पुलिस ने शातिर आरोपी से 2 मोटरसाइकिल, वर्दी और कई नकली अलग-अलग आईडी जब्त किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी बलौदा बाजार का रहने वाला है.

वर्दी पहनकर ठगी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

आरोपी का नाम गौतम धृतलहरे है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर रायपुर और मुंगेली जिले में ठगी की थी और वहां के थानों में भी आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

आरोपी मंगला चौक में पुलिस की वर्दी पहनकर आने-जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के कारण ऐसे काम को अंजाम दिया.

Last Updated : May 16, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details