बिलासपुर :पुलिस ने चमका देकर फरार दुष्कर्म के आरोपी को 6 घंटे के अंदर फिर धर दबोचा है. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप एक युवक पर लगाया है. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कागजी कार्रवाई के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवक को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को चमका देकर फरार हुआ था रेप का आरोपी, 6 घंटे में पकड़ा गया - सिरगिट्टी थाना प्रभारी
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 6 घंटे के भीतर आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है.
सिरगिट्टी के तिफरा में राजा वैष्णव पर एक नाबालिग ने दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया था. नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ सिरगिट्टी थाने में FIR दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कुछ दिनों पहले इलाके में हुई चोरी में संलिप्त होने की बात भी स्वीकार की है. इस बीच पुलिस कार्रवाई में जुट गई और आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग निकला.
आरोपी के फरार होते ही सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. टीम ने मुस्तैदी से इलाके की छानबीन शुरू की और आरोपी को महज 6 घंटे में दोबारा गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने विभिन्न धारा लगाते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.