छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के मॉब लिंचिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 20 की तलाश जारी - मॉब लिंचिंग मामले में गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हुए मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस ग्राम पंचायत साल्हेघोरी के सरपंच, पूर्व सरपंच, जनपद सदस्य समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. 20 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. (accused arrested of mob lynching)

police-arrested-six-accused-of-case-of-mob-lynching
मॉब लिंचिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2021, 9:43 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:छत्तीसगढ़ से मवेशी लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो युवकों की ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा था. उन्हें छुड़ाने आए चार अन्य परिजनों की भी पिटाई की गई थी. ग्रामीणों की पिटाई से सूरत सिह नाम के युवक की मौके पर ही हो गई थी. भी पीड़ित अमरकंटक थाना क्षेत्र के मेढ़हाखार के रहने वाले थे. पुलिस ने मॉब लिंचिंग (mob lynching ) के मामले में पुलिस ग्राम पंचायत साल्हेघोरी के सरपंच, पूर्व सरपंच, जनपद सदस्य समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है (Police arrested six accused ). 20 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

आरोपियों में पूर्व सरपंच कृष्णा बैगा, वर्तमान सरपंच पुरुषोत्तम बैगा, जनपद सदस्य सुखराम भैना सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले में 20 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. मामले गौरेला पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. (accused arrested of mob lynching)

क्या है पूरा मामला

26 मई को गौरेला थाना इलाके से मवेशी लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो युवकों को दूरस्थ वनग्राम साल्हेघोरी के जंगल में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने युवकों पर आरोप लगाया कि वे उनके गांव के आसपास के मवेशी चोरी करके ले जाते हैं. युवकों के पकड़े जाने की खबर लगते ही धीरे-धीरे ग्रामीण जुटते गए और युवकों की पिटाई होती रही. शाम होने पर दोनों युवकों को सामुदायिक भवन में बंद कर दिया गया. पीड़ितों के अनुसार सुबह 4 बजे ही ग्रामीण सामुदायिक भवन (community hall) आ धमके और उनकी पिटाई शुरू कर दी. बाद में पीड़ितों ने इसकी जानकारी मोबाइल से अपने गांव मध्यप्रदेश में दी.

Mob lynching: गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवक को इतना पीटा कि उसका दम निकल गया

युवकों के बंधक बनाकर पिटाई किए जाने की जानकारी मिलने के बाद गांव से सूरज सिंह सहित तीन अन्य लोग साल्हेघोरी पहुंचे. लेकिन इन चारों के पहुंचने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए और चारों की पिटाई जारी रखी. ग्रामीणों ने सूरज सिंह को इतना पीटा की मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details