छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा: शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण, 9 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार - शादी का झांसा

गौरेला थाना क्षेत्र में एक दोस्त ने दोस्त की पत्नी को शादी का झांसा देकर उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब पीड़िता ने शादी के करने के लि बोली तो बना कर दिया, जिसके बाद पीड़िती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने 9 महीने से फरार आरोपी को धर दबोचा है.

police-arrested-one-accused-for-raping-a-woman-in-pendra
9 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 11, 2020, 3:59 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 9 महीने से फरार दैहिक शोषण के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला के पति के जेल में होने का फायदा उठाया था. महिला को शादी का झूठा सपना दिखाकर शारीरिक शोषण करता रहा. बाद में जब महिला ने शादी करने को कहा, तो आरोपी ने मना कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरेला से आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, पीड़िता ने बीते 24 दिसंबर 2019 को गौरेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, उसके पति का दोस्त ईश्वर श्रीवास ने शादी का झांसा दिया. उसने बहलाया कि उसका पति 2015 से गांजा तस्करी के आरोप में जगदलपुर जेल में बंद है, अब तुम्हारा पति वापस नहीं आ पाएगा. मैं तुमसे शादी करूंगा. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने बहला-फुसला कर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब पीड़िता ने शादी करने को बोली तो इंकार कर दिया

पीड़िता ने शारीरिक शोषण की दर्ज कराई थी लिखित रिपोर्ट

शादी करने से मना करने के बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शारीरिक शोषण की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद गौरेला पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी, लेकिन आरोपी पुलिस की भनक पाकर फरार हो गया था, जिसकी पतासाजी जारी थी.

9 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

पुलिस ने बताया कि 9 महीने पुराने मामले के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि आरोपी अपने किराए के निवास में गौरेला आया है, जिसके बाद पुलिस की टीम सिंधी कॉलोनी सोफी के मकान में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा. आरोपी से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details