बिलासपुर: बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर टायर गिरोह काफी सक्रिय थे. इस सड़क पर लगातार चोरी की घटना सामने आ रही थी. पुलिस ने गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी साथियों की तलाश जारी है.
बिलासपुर से रायपुर मार्ग के हिर्री क्षेत्र में लंबे समय से टायर चोरी की घटना सामने आ रही थी. पुलिस हर रोज इस गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी थी. इस बीच लोगों से भी शिकायत सामने आ रही थी. पुलिस ने लोगों की शिकायत के बाद पेट्रोलिंग और गश्त और भी बढ़ा दिया था.
पुुलिस ने किया टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश पढ़ें :बिलासपुर: चाचा ही निकला शैतान! भतीजे के अपहरण में गया जेल
बाकी आरोपियों की खोजबीन जारी
जांच मे जुटी पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने इस टायर गिरोह का पीछा किया, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर ये चोर भाग खड़े हुए. मगर चोरी के टायर से लदी बोलेरो, मोटरसाइकिल और मोबाइल मौके पर छोड़ गए. पुलिस ने चोरी के सामान को जब्त कर छानबीन शुरू की. साइबर क्राइम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोरबा के हरदी बाजार से पकड़े गए आरोपी इंदल ने पुलिस को बताया कि वह अपने अन्य तीन साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी के बाद टायर को नागपुर में बेचा करते थे. पुलिस ने इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बाकी आरोपी साथियो की खोजबीन जारी है.