छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाला शख्स पहुंचा जेल - शख्स पहुंचा जेल

चकरभाटा इलाके में एक दबंग ने मेन बाजार में तलवार लहराना शुरू कर दिया. वह लोगों को तलवार लेकर धमकाने लगा. पुलिस को सूचना मिलते ही पूरी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested accused in bilaspur
आरोपी

By

Published : Dec 13, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 10:23 PM IST

बिलासपुर: शहर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. लेकिन बढ़ते अपराध पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. चकरभाटा इलाके में एक दबंग ने मेन बाजार में तलवार लहराना शुरू कर दिया. वह लोगों को तलवार लेकर धमकाने लगा. इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही पूरी टीम मौके पर पहुंची.

तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाला शख्स पहुंचा जेल

पुलिस ने मौके पर दबिश दी और तलवार लेकर लोगों को धमका रहे आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़ा गया आरोपी पवन दीक्षित चकरभाटा कैंप का ही रहने वाला है. जो अक्सर लोगों को आतंकित करने के लिए ऐसी हरकतें करता है. पुलिस ने आरोपी के पास से तलवार जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कार को भी जब्त कर लिया है.

पढ़ें :सुकमा: IED ब्लास्ट में घायल अधिकारी को इलाज के लिए रायपुर लाया गया

आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की. लेकिन आरोपी के आतंक के चलते कोई भी बयान देने से बच रहा है. जब कोई शिकायत करने सामने नहीं आया तब पुलिस ने अपनी ही ओर से घटना में मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details