छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद पर भाई ने की भाई की हत्या, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी - bilaspur murder

अंधे कत्ल की गुत्थी को गौरेला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक के सौतेले भाई को गिरफ्तार किया है. दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

police arrested accused in bilaspur
बिलासपुर जमीन विवाद पर मर्डर

By

Published : Nov 23, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 4:38 PM IST

बिलासपुर : गौरेला गोरखपुर बायपास में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को गौरेला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने राजेंद्र पतेरी की हत्या के मामले में उसके सतौले भाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मृतक को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी थी.

जमीन विवाद पर मर्डर

लाश मिलने से सनसनी
घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है. शनिवार को सड़क से कुछ ही मीटर दूर एक खेत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. शुरुआती जांच और लोगों के बयान के आधार पर मृतक की पहचान राजेंद्र पतेरी के तौर पर हुई. राजेंद्र पतेरा टोला निवासी था. जांच में यह बात सामने आई कि राजेंद्र अपने सौतेले भाई गुरुप्रसाद पुरी के साथ देखा गया था. पुलिस ने गुरु प्रसाद पूरी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पढ़ें:कांकेर: मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सली ढेर, SSB का एक जवान घायल

जमीन विवाद पर हत्या

आरोपी ने अपने बयान में कहा कि उनके बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. वारदात वाली रात दोनों ने साथ में जमकर शराब पी थी. इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. गोरखपुर बाईपास के पास सूनसान रास्ते का फायदा उठाकर गुरु प्रसाद ने राजेंद्र पुरी पर पास के खेत में पड़े सीमेंट पोल के टुकड़े से उसके सिर पर मार दिया. ताबड़तोड़ हमले के बाद राजेंद्र की मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी गुरु प्रसाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

Last Updated : Nov 23, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details