बिलासपुर:रतनपुर क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने दो जगह पर छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 3 किलो गांजा और अंग्रेजी शराब की कई बोतलें जब्त की हैं . इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला और तीन युवक शामिल हैं.
नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, चार आरोपी गिरफ्तार - ratanpur news
बिलासपुर के रतनपुर क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर पुलिस ने दिनदहाड़े कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला और तीन युवक को गिरफ्तार किया है.
नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने पहली कार्रवाई सोनारपारा में की और दूसरी कार्रवाई अंचलपोड़ी क्षेत्र में की. दोनों जगह से पुलिस ने गांजा और शराब बरामद किया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.