छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नशीला पदार्थ सुंघाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - minor smelling intoxicants

बिलासपुर के तखतपुर के जुनापारा में एक नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म करने का मामले सामने आया है. जहां पीड़िता का मेडिकल जांच और बयान दर्ज किया जाना बाकी है. इसके लिए पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर भेजा जाएगा.

police-arrested-accused-for-raping-a-minor-in-bilaspur
नशीला पदार्थ सुंघाकर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

By

Published : Nov 22, 2020, 12:48 PM IST

बिलासपुर:तखतपुर के जुनापारा में एक नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर अनाचार का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल जांच और बयान दर्ज किया जाना बाकी है. इसके लिए पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर भेज जाएगा.

मामले में पीड़िता के परिजनों और गांववालों के बताया कि नाबालिग के माता-पिता और उसकी बुआ पाली में ही रहते है. शुक्रवार को शाम 7 बजे के आसपास वह अपने नाना के यहां से अपने घर जाने के लिए निकली थी. इसी बीच रास्ते में आरोपी विजय माधो ने पीछे से आकर गमछे में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर नाक में लगा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. एक डेढ़ घंटे बाद जब लड़की वापस नहीं आई तो परिजन लड़की के फुफा के यहां पूछने गए. वहां उसके नहीं आने की जानकारी मिली, तो सब ढूढने लगे. ढूंढते हुए लड़की की मां आरोपी के घर के पास से गुजरी तो उसे अंदर से लड़की का फ्रॉक दिखाई दी. आरोपी के घर के अंदर जाकर देखा तो लड़की बेहोश पड़ी हुई थी. इस बात की जानकारी परिवार के साथ गांव के अन्य लोगों को भी दिया.

पढ़ें- बेमेतरा: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

परिजनों का आरोप- आरोपी ने किया दुष्कर्म

गांव के लोगों ने आरोपी की पिटाई करने के साथ डॉक्टर बुलाया. डॉक्टर ने जांच बाद लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाए जाने की वजह से बेहोशी होना बताया. इस बीच जुनापारा चौकी को सूचना देकर पीड़िता को 108 के जरिए लोरमी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पीड़ित का इलाज किया गया. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया है. पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए तखतपुर भेजने के लिए रतनपुर से महिला पुलिस बुलाया गया, लेकिन वहां भी एक मात्र महिला पुलिस कर्मी रविवार होने की वजह से छुट्टी पर थी. जिसकी वजह से मेडिकल नहीं हो सका. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुषकर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details