बिलासपुर: जिले के सराफा मार्केट में चोरी के ज्वेलरी बेचने के संदेह में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है. साथ ही उसके पास से 65 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण को भी बरामद किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 17 साल का नाबालिग सोने की चेन को बेचने की फिराक में सराफा मार्केट के पास घूम रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने स्टॉफ को मौके पर भेजा, जहां नाबालिग को बिना किसी दस्तावेज के सोने की चेन बेचने के लिए घूमते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
पहले भी पकड़ा गया है