छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

65 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात जब्त, नाबालिग गिरफ्तार - state news

पुलिस ने चोरी के संदेह में एक नाबालिग को पकड़ा है. उसके पास से 65 हजार रुपए के सोने-चांदी जेवरात को जब्त किया है.

65 हजार के सोने-चांदी के सामान जब्त
65 हजार के सोने-चांदी के सामान जब्त

By

Published : Dec 23, 2019, 11:39 PM IST

बिलासपुर: जिले के सराफा मार्केट में चोरी के ज्वेलरी बेचने के संदेह में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है. साथ ही उसके पास से 65 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण को भी बरामद किया है.

चोरी के संदेह में पुलिस ने एक नाबालिक को पकड़ा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 17 साल का नाबालिग सोने की चेन को बेचने की फिराक में सराफा मार्केट के पास घूम रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने स्टॉफ को मौके पर भेजा, जहां नाबालिग को बिना किसी दस्तावेज के सोने की चेन बेचने के लिए घूमते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

पहले भी पकड़ा गया है

पुलिस के मुताबिक नाबालिग को पहले भी संपत्ति संबंधित अपराध में संलिप्त होना पाया गया है. साथ ही सिविल लाइंस थाने क्षेत्र में चोरी करते पकड़ा गया है.

सोने-चांदी के कई जेवरात जब्त

पुलिस नाबालिग के पास से एक सोने की चेन, एक जोड़ी कान के झुमका, एक जोड़ी चांदी की पायल को जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details