छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक बेचने के फिराक में घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

बिलासपुर में चोरी की मोटर साइकिल बेचने के फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक से कई और घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है.

Police arrested a man
युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2019, 7:32 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 8:12 AM IST

बिलासपुर:शहर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसे देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बाइक चोरी पर रोक लगाने के लिए सभी थानों को निर्देशित किया था. वहीं चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को युवक से कई और घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है.

चोरी की बाइक बेचने के फिराक में घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पुराने हाईकोर्ट के पास चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में आस-पास घूम रहा है. जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बैरेया और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की, जिसमें आरोपी सतीश ध्रुव को पकड़ कर पूछताछ की गई. जिस पर उसने बाइक को तेलीपारा बिलासपुर से चोरी करना स्वीकार किया.

3 नाबालिक है बाइक चोरी में शामिल

वहीं आरोपी ने पुलिस पूछताछ में 3 नाबालिगों के साथ मिलकर भी तीन और बाइक चोरी करना कबूल किया है.वहीं आरोपी के निशानदेही पर तीनों बाइक को जब्त कर कार्रवाई की गई है.

पढ़े: सिरफिरे युवक ने पहले छात्रा को चाकू गोदा, फिर फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

वहीं चोरी की बाइकों की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है. चोरी में शामिल तीनों नाबालिकों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details