छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्रवाई, पुलिस को देखते ही भागे मेडिकल स्टोर - रतनपुर पुलिस

रतनपुर पुलिस ने अचानक दबिश देकर बिना मास्क लगाए और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Ratanpur police take a action on people they not wearing mask
मोटर व्हीकल एक्ट और बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Jul 8, 2020, 7:36 PM IST

बिलासपुर : रतनपुर पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों पर कार्रवाई की है. दरअसल, महामाया चौक में लोगों की लंबी कतार लगी थी, जिसमें ज्यादातर लोगों ने मास्क नहींं पहने थे. रतनपुर थाना प्रभारी ललिता मेहर ने अचानक दबिश देकर लोगों पर कार्रवाई की. साथ ही 3 बाइक सवार पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. यहां तक कि कुछ दुकानदार बिना मास्क पहने बैठे थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर की गई है.

पुलिस ने की कार्रवाई

नगर के महामाया चौक में मोबाइल की दुकान, घड़ी की दुकान और बैंक के सामने बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क पहने खड़े थे. वहीं बाइक में सवार 3 लोग घूम रहे थे, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई. इस दौरान घड़ी दुकान, मोबाइल दुकान, जिला सहकारी बैंक के सामने खड़े लोगों के खिलाफ 100 रुपये की चालानी रसीद काटी गई है.

पढें :एलजी पॉलीमर गैस लीक : सीईओ और दो निदेशकों समेत 12 लोग गिरफ्तार

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस को देखते ही लोगों ने रुमाल, गमछा पहनना शुरू कर दिया. इसके आलवा जिन लोगों के पास मास्क नहीं था, वे लोग मास्क खरीद कर पहनने लगे. इस कड़ी में ललिता मेहर ने बताया कि बगैर मास्क पहने 110 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं 14 से अधिक लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details