बिलासपुर : जीआरपी ने राजस्थान के रहने वाले तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों लाखों रुपए के गांजे की तस्करी कर रहे थे. जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, तितलागढ़ पैसेंजर में तीन व्यक्ति गांजा लेकर सफर कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई और गांजा तस्करों को तलाशने का अभियान शुरु हुआ. जिसमें राजस्थान के राकेश पटेल, रामविलास योगी और सोनू योगी को पकड़ा गया.
ट्रॉली और पिट्ठू बैग में गांजा :तीनों आरोपियों के पास से एक ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग के अंदर गांजा मिला. इन तीनों ने बड़ी ही सफाई से गांजा को छिपाकर रखा था.लेकिन मुखबिर की सूचना के आगे इनके इंतजाम फेल हो गए.जब्त किए गए गांजे की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है.जीआरपी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.