बिलासपुर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के बाद लोकल सामानों को बढ़ावा दिया जा रहा है. शहर के पंजाब नेशनल बैंक के लिंगियाडीह शाखा में सोमवार को बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों को बिलासपुर में ही निर्मित N95 के समकक्ष मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि शासन द्वारा अधिकांश प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में पीएनबी द्वारा सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी को पूरा करते हुए बैंक में आने वाले ग्राहकों को मास्क और सैनिटाइजर बांटा जा रहा है. साथ ही उनसे सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित अंतराल में हाथ धोने अन्य सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्था