बिलासपुर: नवरात्र पर मां महामाया के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. मनोकामना की पूर्ति के लिए श्रद्धालु मंदिर परिसर में दीप प्रज्ज्वलित करते हैं. इसी क्रम में अज्ञात मोदी समर्थक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मंदिर में 31 हजार दीप प्रज्ज्वलित कराया है.
मां महामाया मंदिर में पीएम मोदी के नाम पर 31 हजार ज्योति कलश प्रज्ज्वलित - latested news
मां महामाया के दरबार में दीप जलाने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जानकारों की मानें, तो इस बार मातारानी गज पर सवार होकर आई हैं, जो मानव कल्याण के लिए शुभ संकेत है.
प्रधानमंत्री के नाम से दीप प्रज्वलित
ऐसी मान्यता है कि मां महामाया के दरबार में दीप जलाने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जानकारों की मानें, तो इस बार मातारानी गज पर सवार होकर आई हैं, जो मानव कल्याण के लिए शुभ संकेत है. सप्तमी के दिन बड़ी तादाद में श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए पहुंचते हैं. मां के दरबार में नवमीं तक लोगों की भीड़ उमड़ेगी.
Last Updated : Oct 4, 2019, 3:27 PM IST