छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Pm Modi Visit In Chhattisgarh: आप की सभा से बढ़ी बीजेपी की चिंता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए मिला टारगेट - AAP gathering increased BJP concern

PM Modi Visit in chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा छत्तीसगढ़ में होने वाली है. लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी की सभा ने विरोधियों के लिए खतरे की घंटी बजाई है. अब तक हुई सभाओं में सबसे ज्यादा भीड़ आम आदमी पार्टी ने जुटाई थी. वहीं बिलासपुर में हुई जेपी नड्डा की सभा में भी भीड़ नदारद रही. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे से पहले बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने का टारगेट सौंपा है. AAP gathering increased BJP concern

PM Modi Visit in chhattisgarh
आप की सभा से बढ़ी बीजेपी की चिंता

By

Published : Jul 3, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 6:53 PM IST

बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड पर आ चुकी है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही टूट के बाद प्रदेश में आम आदमी पार्टी सक्रिय हो चुकी है. रविवार को बिलासपुर में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ी सभा की. इस सभा में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे थे. इस सभा के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि जेपी नड्डा की सभा में जितनी भीड़ जुटी थी उससे कहीं ज्यादा आम आदमी पार्टी की सभा में थी. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की सभा में 25 हजार से ज्यादा की भीड़ जुटी थी.


बीजेपी के लिए नई मुसीबत : विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी की सभा में जुटी भीड़ ने विरोधियों को बड़ा संदेश दिया है. जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में विकराल भीड़ जुटाने का लक्ष्य बीजेपी नेताओं को मिला है. क्योंकि जेपी नड्डा की सभा में बीजेपी ने दावा किया था कि वो 80 हजार की भीड़ जुटाएगी.लेकिन ऐसा हो ना सका.जेपी नड्डा की सभा में 20 हजार तक ही आंकड़ा पहुंच सका था. ऐसे में आम आदमी पार्टी की सभा में जुटी भीड़ ने कहीं ना कहीं ये संकेत दिया है कि आने वाले चुनाव में उसे कमतर आंकना गलती होगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं रायपुर :छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता वापसी की राह देख रही है. जिसके लिए केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव के कई महीने पहले से ही प्रदेश में घेराबंदी करनी शुरु कर दी है. लेकिन अब तक बीजेपी की जितनी भी सभाएं प्रदेश में हुई हैं, उनमें उतना बड़ा जनसैलाब देखने को नहीं मिला जितना अक्सर देखने को मिलता है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की सभा में जुटी भीड़ ने पीएम मोदी की सभा के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर दिया है. लिहाजा मोदी की सभा के लिए कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का टारगेट सौंपा गया है.

Rajnath Singh Targets Congress: कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, नक्सलवाद के खात्मे में बघेल सरकार नहीं कर रही मदद, बस्तर में हो रहा जबरन धर्मांतरण
Bhupesh Baghel Invited Dalai Lama: सीएम भूपेश बघेल ने दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का दिया निमंत्रण
Rajnath Singh Reached Chhattisgarh: राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांकेर में की जनसभा, बस्तर की चुनावी गणित को साधने की कोशिश


राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा में नहीं जुटी थी भीड़ :बिलासपुर में केजरीवाल से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दौरा किया था.लेकिन 15 साल तक राज करने वाली बीजेपी के लिए इस सभा में उसके कार्यकर्ता नजर नहीं आए.जिसके लिए स्थानीय नेताओं को नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी.अब प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है.ऐसे में यदि जेपी नड्डा की सभा जैसा हाल प्रधानमंत्री की सभा में रहा तो ये बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं माने जाएंगे.

Last Updated : Jul 3, 2023, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details